लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष टेनी शनिवार को क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए। उनके इस कदम के बाद अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना अनशन ख़त्म कर दिया है। दरअसल, इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा था कि जबतक इस मामले के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष की गिरफ्तारी नहीं होगी, तबतक वह अनशन पर बैठे रहेंगे।
सिद्धू ने किया था बड़ा ऐलान
दरअसल, क्राइम ब्रांच द्वारा जारी की गई दूसरी नोटिस के बाद शनिवार सुबह आशीष क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए। इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ की। इसके पहले पहली नोटिस को नजरअंदाज किये जाने के बाद क्राइम ब्रांच ने अपनी दूसरी नोटिस में चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आशीष शनिवार को पेश नहीं हुए, तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सपा के विजय रथ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा- 12 अक्टूबर को करेंगे सघन दौरा
आपको सिद्धू शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे थे, जो 3 अक्टूबर को हिंसा की घटना में मारा गया था। पीड़ित के परिवार से मिलने के बाद सिद्धू ने मीडिया से बात की। इस दौरान सिद्धू मारे गए पत्रकार के घर पर ही धरने पर बैठ गए। सिद्धू ने घटना के मुख्य आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी तक मौन व्रत धारण करने का ऐलान किया था।