झील बचाओ अभियान द्वारा चलाये जाने वाले श्रमदान के 12वें सप्ताह में भी प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी झील बचाओ अभियान के सभी सदस्य संयोजक गौरव बाजपेई व संरक्षक गनेश कनौजिया के साथ मालवीय नगर स्थित जमुना झील पार्क में एकत्रित हो कर पार्क में उगी झाड़ियां और घास साफ करने का कार्य किया।

जमुनाझील पार्क में माली, चौकीदार व बिजली जैसी सुविधाओं के न होने के कारण यह पार्क अराजकता का अड्डा भी बन चुका है। पार्क की सफाई के दौरान जगह जगह शराब की बोतलें और डिस्पोजल ग्लास आदि भी फैले हुए थे तथा पॉलीथिन आदि भी चारों तरफ फैली हुई थी, जिसे अभियान के सदस्यों ने साफ कर एक जगह पर एकत्रित किया।
यह भी पढ़ें:दिल्ली के इस इलाके में लगती है लड़कों की बोली, कई युवा बना चुके इसे अपना प्रोफेशन
आज सुबह जोरदार ठंढ होने के बावजूद श्रमदान में जितेंद्र गांधी, शरद तिवारी, नीरज सिंह, अमन त्रिपाठी, ओम धवन, संजय श्रीवास्तव, टिंकू मारवाड़ी, अमन कश्यप, मूलचंद्र, चन्द्र प्रकाश सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव समेत नन्हे बच्चे रुद्र ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को आगे बढ़ाने के इस अभियान में हिस्सा लिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine