नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिल गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

अधिसूचना में कहा गया है “उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर हवाई अड्डे को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किया जाता है।” इस अधिसूचना के बाद कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं शुरू हो सकेंगी। यहाँ तीन किलोमीटर का रनवे पहले से ही है जिस पर बड़े विमान भी उतर सकते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine