उत्तर रेलवे प्रशासन दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए 09817 कोटा-दानापुर त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 02, 05 और 11 नवम्बर को करेगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए यह स्पेशल ट्रेन कोटा जंक्शन से दोपहर 01:40 रवाना होकर अगले दिन दोपहर 03:30 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पौड़ी, आपदा में हुए नुकसान की ली समीक्षा बैठक
उन्होंने बताया कि वापसी में 09818 दानापुर-कोटा त्योहार स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर 03, 06 और 12 नवम्बर को दानापुर रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से शाम 05:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 07:30 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ गुना, शिवपुरी,ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर किया जाएगा। अप-डाउन दोनों ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।