राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कृषि कानूनों को रद्द करने, तमाम पसलों के लिए एमएसपी गारंटा का कानून बनाने और मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ छह फरवरी को प्रस्तावित चक्का जाम को सफल बनाने को लेकर संयुक्त किसान समन्वय समिति द्वारा जारी जनसम्पर्क अभियान आज भी जारी रहा।
फतेहाबाद में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर चक्का जाम में भाग लेने की अपील करते किसान नेता।
किसान नेताओं ने आज भी दर्जनभर गांवों का दौरा कर किसानों से चक्का जाम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। छह फरवरी किसान अनाज मण्डी में एकत्रित होंगे और उसके बाद 12 से 3 बजे तक लाल बत्ती चौक पर चक्का जाम किया जाएगा। किसान नेताओं की टीमों ने आज अहलीसदर, करनौली, सोत्तर भट्टू, नखाटिया, थेड़ी, बहबलपुर, हांसपुर, रत्ताटिब्बा, मानकपुर, बनावाली, मुसाअहली, ढाणी छतरियां आदि गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें: एयरो इंडिया में 50 देशों की वायु सेनाओं ने बनाई एयरोस्पेस रणनीति
किसान मोर्चा ने की तैयारियां पूरी, दर्जनों गांवों का किया दौरा
ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए सुरेश गढ़वाल, हरेन्द्र हिजरावां, मनफूल ढाका, रामभगत पूर्व चेयरमैन ब्लाक सिटी, रामचन्द्र करनौली आदि ने कहा कि सरकार औछे हथकंडे अपनाकर सिकानों को दिल्ली जाने से रोक रही है। बिजली-पानी के कनैक्शन काट दिए गए हैं। सड़कों पर कांटों की तारें व सड़कों पर कीलें लगाकर किलेबंदी की जा रही है।