प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के 23वें दिन भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक संगम पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुंभ का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने संगम में स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना की और मछलियों-पक्षियों को दाना भी खिलाया।
भूटान नरेश सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे, जहां सीएम योगी ने उनकी अगवानी की। मंगलवार सुबह दोनों संगम तट पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ की भव्यता और व्यवस्थाओं को देखते हुए भूटान नरेश ने सराहना भी की।
अब तक 37.54 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
महाकुंभ में आस्था की लहर लगातार जारी है। सोमवार शाम तक कुल 2.33 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। 13 जनवरी से अब तक कुल 37.54 करोड़ लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मंगलवार सुबह तक 10 लाख कल्पवासियों सहित 32.32 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जिससे कुल संख्या 42.32 लाख तक पहुंच गई है।
महाकुंभ के अगले बड़े स्नान पर्व को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					