इस्लामाबाद: पाकिस्तानी (Pakistan) सेना पर बलोचिस्तान (Balochistan) के लड़ाके इन दिनों काल बनकर टूट रहे हैं. बुधवार रात को भी बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान की सेना के दो हेडक्वार्टर पर हमला बोल दिया. इस हमले में पाकिस्तान के 100 सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

कैसे मारे गए पाकिस्तान के 100 सैनिक?
सूत्रों के मुताबिक BLA के करीब 200 हथियारबंद लड़ाकों ने बुधवार रात बलोचिस्तान (Balochistan) में फ्रंटियर कोर के 2 हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया. इस हमले में BLA के लड़ाकों ने फ्रंटियर कोर के आईजी मेजर जनरल अयमान बिलाल सफदर को मार गिराया. इसके साथ ही पाकिस्तान के 100 सैनिकों की लाशें बिछा दीं.
BLA की मजीद ब्रिगेड ने किया हमला
ख़बरों के मुताबिक़ ये हमला बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने किया. BLA की इस बिग्रेड ने ये ख़तरनाक हमला 2 जगहों पर एक साथ किया. लड़ाकों ने एक हमला पंजगुर में हुआ, जो पाकिस्तान के दक्षिणी पश्चिमी इलाक़े में ईरान के बॉर्डर से करीब पड़ता है. वहीं दूसरा हमला नुश्की इलाके में पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर हेडक्वार्टर पर हुआ, जो अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर से करीब पड़ता है.
पाकिस्तान के 100 सैनिकों को मार गिराया
दोनों इलाकों में बलोच लड़ाके पाकिस्तानी (Pakistan) सैनिकों पर पर टूट पड़े. अंधेरी रात में दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. इस हमले में शामिल मजीद ब्रिगेड का एक जख्मी लड़ाका पल पल की रिपोर्ट अपने कमांडर को दे रहा था. इस दौरान बलूचों ने पाकिस्तानी सेना के कई अफसरों को बंधक भी बना लिया था.
पाकिस्तानी (Pakistan) सेना पर बलूचों के हमले की ये सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरने लगीं. पाकिस्तानी मीडिया में इस हमले की ख़बर पर हंगामा मच गया था. बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) ने रात में ही प्रेस रिलीज जारी करके दावा किया कि पंजगुर और नोश्की में बलूच फिदायीन हमलावरों ने हमला कर पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर कब्जे में लिया.
सेना ने हेलीकॉप्टरों से किया जवाबी अटैक
इस अटैक के बाद गुरुवार सुबह होते ही आसमान में पाकिस्तानी (Pakistan) सेना के हेलिकॉप्टर्स नज़र आने लगे. पाकिस्तानी सेना बैकअप लेकर पहुंची थी. हालांकि फायरिंग लगातार जारी रही. इस हमले पर पाकिस्तान के गृह मंत्री राशिद अहमद ने बयान देकर दावा किया कि बलोचिस्तान (Balochistan) के नुश्की और पंजगुर में दहशहतगर्दों ने बड़ा हमला किया. इस अटैक में 9 दहशतगर्द और पाकिस्तानी फौज के जवान मारे गए. उन्होंने इस बात को कबूल नहीं किया कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 100 सैनिक मारे गए .
अपनी पार्टी ना छोड़ें बस हमें वोट करें BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता, बोले केजरीवाल
इससे पहले 26 जनवरी को भी बलूचों ने ईरान के बॉर्डर से लगती सरहद के पास केच के इलाके में पाकिस्तानी सेना पर बहुत बड़ा अटैक किया था. उस हमले में पाकिस्तान के 10 सैनिक मारे गए थे. अब सवाल है कि 24 घंटे में 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने वाले ‘लड़ाके’ आखिर हैं कौन?
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					