मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सियासत का पारा चढ़ा दिया है। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रही खींचतान के बीच गुरुवार को राजनिवास से बुलावे के बाद सीएम केजरीवाल ने किसी और समय मिलने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि बुलावे के लिए धन्यवाद एलजी साहब। मैं कल पंजाब जा रहा हूं। माननीय उपराज्यपाल से हम मिलने के लिए किसी और समय का अनुरोध कर रहे हैं।
बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके मंत्रियों और आप के 10 विधायकों को मिलने बुलाया है। राजनिवास के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री को उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के किन्हीं 10 विधायकों के साथ शाम चार बजे बैठक में आने के लिए कहा गया है। प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को फिनलैंड में भेजने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव सहित कई मुद्दों पर दिल्ली सरकार और एलजी आमने-सामने हैं।
वहीं इससे पहले विधानसभा सत्र में भी दिल्ली सरकार और एलजी के बीच खींचतान का सिलसिला चरम रहा था। 16 जनवरी दिन सोमवार को विधानसभा से लेकर सड़क तक सियासी हंगामा बरपा था। सदन की पहले दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई थी। उपराज्यपाल पर दिल्ली सरकार के कामकाज पर दखल देने का आरोप लगाते हुए सत्ता पक्ष के सदस्य भड़के थे।
वहीं, विपक्ष प्रदूषण पर चर्चा न करवाने से नाराज आया था। दिल्ली सरकार को प्रदूषण के मुद्दे पर घेरने के लिए भाजपा विधायक मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आए थे। उनके इस कदम पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई और सिलिंडर बाहर करने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें: सफेद कुर्ता पजामा काली जैकेट और रंग-बिरंगी पगड़ी में नजर आए पीएम मोदी, देखें उनका लुक
ऐसे में आलम यह रहा था कि एक घंटे में तीन बार सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को स्थगित करनी पड़ी थी, बावजूद इसके सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका था। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप विधायकों ने राजनिवास तक पैदल मार्च निकाला था। साथ ही आप ने एलजी पर न मिलने के आरोप भी लगाए थे।