केजरीवाल ने किया पंजाब के लिए सीएम के चेहरे का ऐलान, ये नेता बना लोगों की पहली पसंद

मोहाली: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले राज्य के सीएम के चेहरे का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि अगर पंजाब में उसकी सरकार बनती है तो भगवंत सिंह मान को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पंजाब के सीएम को चुनने के लिए 21 लाख 59 हजार लोगों ने राय दी, जिसमें से 93.3 फीसदी लोगों ने भगवंत सिंह मान के नाम पर सहमति जताई.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत सिंह मान मेरे छोटे भाई जैसे हैं. लेकिन अगर मैं पहले उनके नाम का ऐलान करता तो लोग आरोप लगाते क्योंकि ज्यादातर लोग भाई-भतीजावाद ही करते हैं. लेकिन हमारी पार्टी ने सीएम फेस चुनने के लिए लोकतांत्रिक तरीके को अपनाया. देश के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी पार्टी ने सीएम के चेहरे के लिए लोगों की राय ली.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी करके जनता की राय मांगी थी और 3 दिन में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने राय दी. लोगों ने फोन कॉल, WhatsApp और मैसेज के जरिए अपनी राय दी.

जान लें कि अरविंद केजरीवाल पहले ही साफ कर चुके थे कि वो पंजाब में सीएम की दौड़ में नहीं हैं. फिर भी रायशुमारी के दौरान कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया.

उप्र: सिंगल विंडो सिस्टम से उद्यमियों को रोजाना मिली साढ़े तीन सौ एनओसी

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पहले ही साफ कर चुकी थी कि पंजाब के सीएम का चेहरा सिख समाज से ही होगा. 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि उनके पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं था और विरोधियों ने ये कहा था कि राज्य के बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है?