बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचीं। उनके यहां पहुंचते ही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने उनका शानदार स्वागत किया। रानी मुखर्जी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद BKTC की तरफ़ से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया गया।
आज 13 अक्टूबर यानी की शुक्रवार की सुबह में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के केदारनाथ धाम पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की यहां भीड़ जमा हो गई। हर कोई रानी के साथ फोटो खींचवाने के लिए उत्सुक रहा। रानी ने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना मंदिर में की और इसके बाद कुछ समय मंदिर परिसर में बिताया।
इन दिनों लगातार केदारनाथ धाम में VIP लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। अभी 2 दिन पहले ही क्रिकेटर सुरेश रैना भी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसके बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine