जिले के कस्बा कोसीकलां के गांव सांचौली में कई कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास बुधवार केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अनिल जैन एवं केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने डिप्टी सीएम के ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि काशी हुई हमारी अब मथुरा में कृष्ण मंदिर की तैयारी है।
बुधवार को कोसीकलां गांव सांचौली में स्व. रतिराम सरपंच की स्मृति में सिंह द्वार, चंद्रकुंड का लोकार्पण और सामुदायिक भवन, नंदगांव ब्लॉक की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा किए गए ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम चल रहा है। जिस तरह का एक बड़ा काम काशी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉरिडोर लोकार्पण करके किया है, उसी तरह का काम मथुरा में होना बाकी है। मोदीजी उत्तर प्रदेश को विकास की कई नई सौगात दे चुके हैं। जेवर में नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण को मथुरा के विकास से जोड़ा जा रहा है। बाहर के लोगों को परिवहन की अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने कहा कि ब्रज में रहने वाले अपने को स्वर्ग में समझें।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि आज वह इस मुकाम पर पिता के आदर्शों की बदौलत पहुंचे हैं। शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, पूर्व एमएलसी जगत सिंह, नरदेव चौधरी, दिगंबर सिंह, सुभाष गोयल, हरिओम गुप्ता, वेदप्रकाश गोयल आदि थे।