कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या कर उसके शव को खेत में जलाने वाले आरोपी पिता को कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। थाना ढोलना पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

बदनामी के डर से उतारा बेटी को मौत के घाट
पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता ने गांव और रिश्तेदारी में बदनामी के डर से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। मामला थाना ढोलना क्षेत्र के गांव नगला ढाके का है, जहां 11 जनवरी को नाबालिग बेटी की हत्या कर उसके शव को खेत में जला दिया गया था। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जलती चिता को पानी से बुझाकर शव के बचे हुए अवशेष कब्जे में लिए। पुलिस ने अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात के बाद मृतका का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया था। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं।
प्रेमी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
मामले में मृतका के प्रेमी युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता समेत अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना ढोलना पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुल 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया।
नहर के पास से गिरफ्तार हुआ आरोपी पिता
थाना ढोलना पुलिस की विशेष टीम ने 13 जनवरी की शाम नदरई हजारा नहर के पास से मुख्य आरोपी पिता शीशपाल पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में कबूल किया जुर्म
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध थे। 9 जनवरी को बेटी युवक के साथ घर छोड़कर चली गई थी। 10 जनवरी को परिवार वालों ने आगरा रोड से उसे पकड़ लिया और घर ले आए। इसके बाद गांव और रिश्तेदारी में बदनामी के डर से उसकी हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine