बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी नायाब फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पिछले काफी समय से अक्षय अलग अलग विषयों पर फिल्में कर रहे हैं। फैंस को भी अक्षय की हर नई फिल्म से बस यही उम्मीद होती है कि वह कुछ नया लेकर आएं। ऐसे में अक्षय इन दिनों आगामी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में हैं।

अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज की जब से घोषणा की गई है फिल्म लगातार सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। लेकिन फिल्म अब मुसीबत में घिरती दिख रही है। दरअसल करणी सेना ने फिल्म पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
करणी सेना की फिल्म को लेकर मांग
ये कहना गलत नहीं होगा कि करणी सेना फिर से सुर्खियों में है, इस बार करणी सेना के निशाने पर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ है। अक्षय की ये फिल्म महान राजा राजपूत पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है।
अब फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके टाइटल को लेकर राजपूत संगठन ने आपत्ति जताई है। दरअसल करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष, फिल्म निर्माता सुरजीत सिंह राठौर ने कहा है कि जब फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है, तो वे फिल्म का शीर्षक सिर्फ ‘पृथ्वीराज’ कैसे रख सकते हैं?
उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि शीर्षक को उनके पूरे नाम में बदल दिया जाए और पृथ्वीराज चौहान को सम्मान दिया जाए। इतना ही नहीं इसके साथ करणी सेना ने फिल्म को लेकर और भी मांगे की हैं। उन्होंने मांग की है कि रिलीज से पहले उनके लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की जानी चाहिए।
इसके साथ ही धमकी देते हुए कहा है कि अगर वे हमारी सलाह नहीं मानते हैं तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।इससे पहले ‘पद्मावत’ के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ क्या हुआ, इस फिल्म के निर्माताओं को भी इसके लिए तैयार रहना होगा। अब मेकर्स के इस पर जवाब का हर किसी को इंतजार है।
यह भी पढ़ें: वृष, कर्क, मकर और कुंभ राशि वाले न करें ये कार्य, जानें आज का राशिफल
अक्षय कुमार ने 2019 में अपने जन्मदिन पर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। एक ट्वीट के साथ अक्षय ने कहा था, “मेरे जन्मदिन पर अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म के बारे में साझा करने के लिए उत्साहित हूं, मैं अपनी सबसे बड़ी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में एक नायक की भूमिका निभाने के लिए विनम्र हूं, जिसे मैं उसकी वीरता और मूल्यों के लिए देखता हूं – सम्राट पृथ्वीराज चौहान। डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म को आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine