कानपुर: पेंट फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भीषण आग

कानपुर। सोमवार सुबह कानपुर के लोग उस समय दहल गये जब मंधना पचोर रोड पर एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। पेंट में केमिकल होने के होने के कारण लगभग कई धमाके हुए और उसके बाद आग की लपटें उठने लगीं।

पूरे इलाके में धुंआ ही धुंआ फैल गया। सूचना पर दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में लग गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके इतने जोरदार थे की ड्रम के टुकड़े उड़कर कई मीटर दूरी तक गिरे। अधिकारियों का घटना को देखकर यह अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। अभी किसी जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...