अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को जहां प्रियंका चोपड़ा, अभय देओल और अली फजल सहित अन्य बॉलीवुड सितारों ने जीत की बधाई दी है तो वहीं, एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी ट्वीट कर अपनी राय रखी है।

अभिनेत्री ने अमेरिका के नवनिर्वाचित 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत पर कटाक्ष किया है। हालांकि, कंगना ने उपराष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस के बारे में कहा कि वे ही इस शो को आगे चलाएंगी। कंगना ने अपने ट्वीट में जो बाइडेन की याददाश्त को लेकर तंज कसते हुए उनकी तुलना आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ से की है।
यह भी पढ़ें: तोहफा : बाइडेन दे सकते हैं पांच लाख से अधिक भारतीयों को अमेरिका की नागरिकता
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- ‘गजनी बाइडेन के बारे में निश्चित नहीं हूं, जिनका डाटा हर पांच मिनट में क्रैश हो जाता है। इतनी सारी दवाइयों के इंजेक्शंस जो उनमें इंजेक्ट किए गए हैं तो वे एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे। कमला हैरिस ही शो को आगे चलाएंगी। जब एक महिला उठती है तो वह दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती है। इस ऐतिहासक दिन के लिए चीयर्स।’
आपको बता दें कि कंगना इन दिनों मनाली में हैं जहां वह अपने भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine