इनकम टैक्स रेड को लेकर कंगना रनौत ने ली चुटकी, अनुराग-तापसी को बताया मौसेरा भाई

कंगना रनौत इन दिनों हर मुद्दे पर प्रतिक्रिया देती हुई नजर आती है, इसी क्रम में अभिनेत्री ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर, डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पर बीते दिनों इनकम टैक्स विभाग ने छापा डाला था। इन लोगों पर टैक्स की हेरा फेरी करने का मामला सामने आया है। यही कारण है कि इनकम टैक्स विभाग की रेड इनके घर और आफिस पर पड़ी थी। अब इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप पर तंज कसते हुए नजर आई है। अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने कहा कि चोर चोर मौसरे भाई।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना रनौत ने इन लोगों पर तंज सकते हुए कहा कि, जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं।

अभिनेत्री आगे लिखती है कि चोर चोर मौसरे भाई होते है और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण इंसान नहीं नरेंद्र मोदी होता है। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का ये पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। जिस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अपने एक पोस्ट में कंगना ने लिखा कि, ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं बल्कि आतंकवादी है।

यह भी पढ़ें: भारत-चीन समझौते का रूस ने किया स्वागत, सीमा की स्थिति पर रखेगा पैनी नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर पर ही नहीं बल्कि फैंटम फिल्म्स के कई शेयर होल्डर्स पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ी थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सिर्फ उनके घर बल्कि आफिस पर भी रेड डाली। जिसमे अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, मधु मंटेना, विकास बहल जैसे लोगों के घर पर की रेड पड़ी थी। जिस दौरान उनके घर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ऐसे कई दस्तावेज और गैजेट को बरामद कर लिया गया है। वहीं आईटी आधिकारियों के अनुसार प्रोडक्शन हाउस के शेयरहोल्डर्स पर इनकम टैक्स की चोरी करने का शक है, जो लगभग 650 करोड़ रुपये तक हो सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...