बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपना रिएक्शन जरूर देती हैं। कई बार वह कुछ भी ऐसा कह देती हैं जिसके बाद वह ट्रोल भी हो जाती हैं। अब एक बार फिर कंगना अपने एक ट्वीट से सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने भारत की बढ़ती आबादी पर अपना रिएक्शन दिया है।
कंगना का कहना है कि बढ़ती आबादी की वजह से देश में लोग मर रहे हैं। एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, ‘देश में बढ़ती आबादी की वजह से लोग मर रहे हैं। तीसरा बच्चा होने पर उन पर फाइन लगना चाहिए और उन्हें जेल की सजा मिलनी चाहिए।’
कंगना ने लिखा, ‘ये सच है कि इंदिरा गांधी इलेक्शन हार गई थीं और बाद में उन्हें मार भी दिया गया था क्योंकि वह इस मुद्दे पर एक्शन लेना चाहती थीं।’
कंगना के ये ट्वीट्स सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में आ गए हैं। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई उनकी बात को सपोर्ट कर रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।
रमजान को लेकर पीएम मोदी से की थी अपील
कुंभ मेले में कई साधू संत कोविड पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उसे प्रतीकात्मक किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी दी थी। पीएम मोदी के ट्वीट पर कंगना ने अपना रिएक्शन देते हुए रमजान को लेकर भी अपनी बात रखी थी।
कंगना ने लिखा था, कुंभ मेला के बाद… आदरणीय प्रधान मंत्री जी प्लीज रमजान के लिए जो लोग इकट्ठे होते हैं उसे भी रोका जाए।
कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म थलाइवी में नजर आने वाली हैं। थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व सीएम दिवंगत जे जयललिता के जीवन पर आधारित है। बता दें कि ये फिल्म 23 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें: मिथुन, कन्या, मकर और मीन राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, जानें आज का राशिफल
इसके बाद खबर आई कि ये फिल्म उसी दिन ओटीटी पर रिलीज होगी। मेकर्स अब इसे ओटीटी पर रिलीज करने वाले हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने क्लीयर कर दिया है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। कंगना ने कहा, फिल्म के थिएटर रिलीज होने से पहले थलाइवी ओटीटी पर नहीं आएगी। मूवी माफिया का जो ये फिल्म को लेकर अफवाहें फैलाने का प्लान है उस पर ध्यान ना दें। थलाइवी थिएटर पर ही रिलीज होगी।