बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में चल रही इंडिया बनाम भारत की बहस पर अपने विचार व्यक्त किये हैं। शुरुआत से ही ‘भारत’ नाम की वकालत करने वाली अभिनेत्री ने एक बातचीत में कहा कि यह सिर्फ एक विकल्प है। हाल ही में एक साक्षात्कार में कंगना ने खुलासा किया कि वह भारतीय दिखने से बचने के लिए शॉर्ट्स और ऐसी पश्चिमी पोशाकें पहनती थीं। अभिनेत्री ने बताया कि उस समय वह भारतीय के अलावा कुछ भी दिखना चाहती थीं।
आगे बताते हुए कंगना ने कहा, ”मुझे अब भारत कहने में गर्व महसूस होता है, लेकिन कई बार मैं इंडिया कहती हूं, जब जुबान फिसल जाती है। मैं इससे न तो नफरत करती हूँ और न ही घृणा। वह भी हमारा अतीत है।” अभिनेत्री ने यहां तक कहा कि वह राजनीतिक रूप से जागरूक व्यक्ति नहीं हैं।
इससे पहले कंगना ने इंडिया और भारत की बहस को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया था। उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा था कि भारत नाम इंडिया से ज्यादा विचारपूर्ण क्यों है? उन्होंने आगे लिखा था, “उन्होंने आगे लिखा था, “इंडिया नाम में प्यार जैसा है ही क्या? सबसे पहले, वे ‘सिंधु’ का उच्चारण नहीं कर सके तो उसको बिगाड़ कर के ‘इंडस’ कर दिया। फिर कभी हिंदोस कभी इंदोस तो कभी कुछ भी गोल मोल करके इंडिया बना दिया।”
यह भी पढ़े : फिल्म ‘वेलकम 3’ को लेकर बेहद खुश हैं लारा दत्ता, एक्ट्रेस ज़ाहिर किये अपने इमोशंस
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine