बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले दिनों में कई फिल्मों से धमाका करने वाली है। जिसमे उनकी फिल्म तेजस भी शामिल है। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत का जबरदस्त अंदाज नजर आने वाला है। हालांकि यही कारण है कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी इस फिल्म के लिए मेहनत करते हुए नजर आ रही है। फिल्म धाकड़ के बाद कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। कंगना रनौत ने फिल्म तेजस की शूटिंग शुरू कर दी है।

बता दें कि फिल्म में कंगना रनौत एक भारतीय वायु सेना के आफिसर के रोल में नजर आने वाली है। यही कारण है कि उन्होंने अपने इस रोल के लिए खास ट्रेनिंग भी ले रही है। हाल ही में कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वो आर्मी ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में कंगना रनौत की कमरतोड़ मेहनत आपको साफ दिखाई दे रही होगी। कंगना रनौत इस वीडियो में नेट के ऊपर चढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ईर्ष्यालु केकड़े हमेशा हमें नीचे खींचने की कोशिश करेंगे। लेकिन हमें ऊंचा और ऊंचा उठना होगा।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कंगना रनौत का ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे है।
इसके अलावा कई फैंस कंगना रनौत का फिल्म तेजस में एक्शन अवतार देखने के लिए भी उत्साहित है। अगर हम बात करें फिल्म तेजस की तो इसका निर्देशन सरवेश मेवारा कर रहे है।
यह भी पढ़ें: गौहर खान के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने नम आंखों के साथ शेयर किया भावुक पोस्ट
अगर हम बात करें कंगना रनौत के काम की तो वो आने वाले दिनों में तेजस के अलावा धाकड़ और थलाइवी जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है। कंगना ने कुछ समय पहले फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी की है और ये इसी साल 23 अप्रैल को सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना रनौत तमिल फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा और उतनी ही बड़ी राजनेता जे जयललिता का किरदार निभाएंगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine