भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ग्वालियर प्रवास के दौरान विमानतल पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश की जनता पिछले दो चुनाव में राहुल गांधी को नकार चुकी है। 2023 व 2024 में होने वाले चुनाव में राहुल गांधी से देश को कोई उम्मीद नहीं है। यही कारण है कि लोग अब उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं। उमा भारती द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को हीरा बताने के बयान पर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे नहीं पता उन्होंने किस संदर्भ में यह कहा है, लेकिन मैं भी मानता हूं कि सिंधिया एक अच्छे नेता हैं। विजयवर्गीय ग्वालियर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों के लिए भी समय निकाला और बात की।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को अब गंभीरता से नहीं लेती है। वे मनोरंजन करने के लिए ठीक हैं। इसलिए भारत जोड़ो यात्रा का कोई प्रभाव नहीं है। गुजरात चुनाव पर भी इसका कोई असर नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी, धारा-370 और आतंकवाद को लेकर कही ये बात
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हिमाचल और गुजरात के विधानसभा में कांग्रेस की हालत दयनीय है। कांग्रेस लगातार सिकुड़ रही है, जिसका हमें भी दुख है। क्योंकि यह पार्टी स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने का दावा करती है। पिछले विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनती, क्योंकि वोट हमें कांग्रेस से ज्यादा मिले थे, वो तो शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा देने में जल्दी कर दी थी। इसलिए कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिल गया।