लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट की ओर से होटल हयात रेजीडेन्सी, गोमतीनगर, लखनऊ में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब के जन्म दिन के अवसर विश्वभूषण मिश्रा जी एडीएम ट्रांसगोमती व प्रोटोकाल द्वारा लिखित किताब ‘‘मैने अनुभव से सीखा है’’ का मुख्य अतिथि जस्टिस अताउर्रहमान मसूदी साहब, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विमोचन किया।

उन्होने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि कलाम साहब जैसे दुनिया के बेहतरीन वैज्ञानिक हमारे देश में पैदा हुए और इतनी गरीबी में जीवन व्यतीत करने के बाद भी वह देश के राष्ट्रपति बने और भारत रत्न के एवार्ड से सम्मानित किये गये। आज विश्व उनको मिसाइल मैन के नाम से जानता है।

इसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अब्दुल नसीर नासिर ने करते हुए कहा कि हर भारतीय के लिए गौरव की बात है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने डॉ. कलाम साहब के जन्म दिवस को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है। मेरी सरकार से मांग है कि आर्थिक मंदी की वजह से सरकार छात्रों की परीक्षा फीस व अन्य देय पूरी तरीके से एक वर्ष के लिए माफ कर दे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine