अपने नए किफायती डाटा प्लान्स और विस्तृत नेटवर्क की वजह से पूर्वी यूपी में जियो की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है I ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के आधार पर अप्रैल 2022 में जियो ने पूर्वी यूपी में सबसे अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा है I
जहाँ अप्रैल में जियो ने 4.97 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं, वहीँ दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल केवल 1.44 लाख उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ पायी है I वहीँ दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन- आईडिया ने इसी अवधी में लगभग 1.96 लाख उपभोक्ता खो दिए हैं I सरकारी टेलीकॉम कंपनी बी.एस.एन.एल ने भी इसी महीने में 80 हज़ार से भी ज़्यादा ग्राहक गँवा दिए हैं I
पूरे उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार सारे टेलीकॉम ऑपरेटरों को मिला के अप्रैल 2022 में लगभग 10.09 करोड़ उपभोक्ता हैं I