इराक में फिर माहौल के बिगड़ने की खबरें आई हैं। खबरों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट की ओर से दोबारा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट ग्रुप द्वारा शनिवार को किए गए एक हमले में छह इराकी सुरक्षाकर्मियों और तीन नागरिकों की मौत हो गई है।

इराक में फिर बिगड़ा माहौल, जिहादियों ने बरसाईं गोली
खबरों के मुताबिक एक पुलिसिया सूत्र ने बताया है कि सड़क के किनारे पड़े विस्फोटक से एक कार की टक्कर हो गई और इसके बाद राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर (120 मील) की दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की बचाव टीम पर जिहादियों ने गोलियां बसरा दीं। समाचार एजेंसी एएफपी को तिकरित शहर से 50 किलोमीटर दूर जोया के मेयर मोहम्मद जिदान ने बताया कि इस हमले में तीन नागरिकों सहित, हशेद अल-शाबी के चार सदस्यों और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: दुबई की राजकुमारी का बॉडीगार्ड से था अफेयर, चुप रहने के लिए दिए थे करोड़ों रुपये
हमले में हमलावरों के बीच से किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं थी, लेकिन समाचार एजेंसियों को बताया कि मारे गए लोगों के बीच, मुख्य रूप से शिया बल के जवान सुन्नी आदिवासी थे। लेकिन मेयर और पुलिस का कहना है कि हमला इस्लामिक स्टेट के जिहादियों का काम था, हालांकि उनकी तरफ से अभी ऐसे किसी भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है।
यह भी पढ़ें: लव जिहाद कानून पर भड़के ओवैसी, कहा- कानून लाने वाले पहले संविधान को पढ़ें
इससे पहले राजधानी के बाहरी इलाके में बगदाद हवाई अड्डे के पास अल-राडवानिया में एक लुकआउट पोस्ट पर आईएस के हमले में 8 नवंबर को ग्यारह लोग मारे गए थे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					