लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता की गई और परिसर को सैनिटाइज कराने की मांग की गई।

महासंघ के महामंत्री ने दी जानकारी
महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लखनऊ की चिंता बढ़ा दी है और दिनोंदिन कोरोना केस बढ़ रहे हैं। हालांकि, शासन-प्रशासन सचेत नहीं दिख रहा है जिससे जवाहर भवन इंदिरा भवन के कर्मचारी अधिकारी भयभीत है। ना तो विभाग अध्यक्षों द्वारा सारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और ना ही दोनों भवनों के बचाव के लिए सैनिटाइज कराया जा रहा है जिससे रोष व्यक्त हो रहा है।
महासंघ ने राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है। जवाहर भवन इंदिरा भवन को सैनिटाइज कराएं, जिससे दूसरी लहर से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री पर आरोप लगाकर सियासत के जाल में फंसे पुलिस कमिश्नर, शरद पवार ने बोला हमला
बैठक में अमित खरे, अभिनव त्रिपाठी, अकील शहीद बबलू, अमित शुक्ला, दीप श्री शर्मा फरहीन मसूद, श्रीमती सुमन आदि शामिल थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine