बीते 24 जून को जम्मू-कश्मीर के सियासी समीकरण को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा की गई बैठक के बाद से आतंकी गतिविधियां बढती नजर आ रही हैं। अभी बीते दिन जहां आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेट से हमला किया था। वहीं, अब जम्मू एयरफोर्स स्टेशन का टेक्नीकल एरिया बम के धमाकों से गूंज उठा। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। यह धमाका रविवार सुबह हुआ।
एयरफोर्स ने ट्वीट कर दी घटना की जानकारी
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से ट्वीट कर घटना की जानकारी दी गयी है जिसमें बताया गया है कि धीमी तीव्रता के दोनों धमाके स्टेशन के कड़ी सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में हुए। पहले विस्फोट के कारण हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र स्थित एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा है। जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में किया गया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के दिग्गजों के बीच हुई अहम बैठक, खींचा आगामी चुनाव की रणनीति का खाका
घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटी है।
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नरवाल में एक शॉपिंग मॉल के करीब से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि त्रिकुता नगर पुलिस ने संदिग्ध के पास से आईईडी बरामद किया है। एडीजीपी ने कहा कि आईईडी का वजन करीब पांच किलो के आसपास है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया।