आईटीबीपी बल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी तादात में पहुंची महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराके दवाएं आदि हासिल की। साथ ही इस दौरान महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
मोहनलाल गंज चिकित्सालय की अधीक्षिका डॉ ज्योति कामले एवं आईटीबीपी के डॉ पंकज कुमार पंकज के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आने वाले महिलाओं एवं बेटियों को स्वस्थ रहने के गुण भी बताए गये। साथ ही महिलाओं में होने वाली आम से लेकर गंभीर बीमारियों को लेकर इन्हें जागरूक किया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार की हिट योजना बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं पर संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
वहीं कार्यक्रम में आये आईटीबीपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सेवा पत्रिका, उत्तराधिकार एवं वेतन भत्तों के बारे में भी जागरूक किया गया। आईटीबीपी लखनऊ कार्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी सर्वेश कुमार कनौजिया ने बताया कि विभाग द्वारा महिला दिवस पर कई सालों से यहां पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।