इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच लगभग एक सप्ताह से जारी जंग अब और विकराल हो चली है। इजराइल लगातार गाजा शहर पर बमों की वर्षा कर रहा है। इसी दौरान इस युद्ध के नौवे दिन भी इजरायल ने गाजा शहर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान हमास के 12 वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया गया। इजराइल ने इस नेताओं के ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया है।
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने बाइडेन से मांगी मदद
उधर, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की है। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान उन्होंने इजराइल द्वारा लगातार किये जा रहे हमलों को रोकने के लिए मदद की गुहार लगाईं है। उन्होंने इजराइली पक्ष द्वारा फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों को फ़ौरन बंद करवाने का आह्वान किया है। महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति को फोन करके उन्हें फिलिस्तीनी इलाके में जारी हिंसा के बारे में ताजा जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया सख्त रवैया, बढ़ गई ममता सरकार की मुश्किलें
हालाँकि इजराइल का स्पष्ट कहना है कि हिंसा की शुरुआत हमास ने की है, अब हम अंजाम तक पहुँचाकर ही दम लेंगे, गाजा में हमले शुरू होने के बाद से अब तक 61 बच्चों सहित कम से कम 212 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। करीब 1500 फिलीस्तीनी घायल हुए हैं। दो बच्चों सहित दस इजरायली मारे गए हैं, जबकि कम से कम 300 इजरायली घायल हुए हैं।