लखीमपुर-खीरी। मिशन शक्ति के तहत रामपुर के जिलाधिकारी की पहल के बाद अब लखीमपुर खीरी में भी महिला सशक्तीकरण की मिसाल सामने आई है। यहां भी मिशन शक्ति के तहत मितौली पुलिस ने राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली की एक छात्रा को दो घंटे के लिए थानाध्यक्ष बनाया है।
यह भी पढ़ें: रामपुर के जिलाधिकारी ने पेश की मिसाल… दो घंटे मेधावी छात्रा ने संभाला जिला

कक्षा 12 की छात्रा ने संभाली कोतवाली
पहल: जानकारी के मुताबिक कक्षा 12 की मेधावी छात्रा अमिता सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों की शिकायतें सुनी व उन्हें त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए। पुलिस की यह सराहनीय पहल जहां चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं छात्राओं बेटियों व महिलाओं को प्रोत्साहित करने में यह एक अहम कदम माना जा रहा है। अमिता मितौली क्षेत्र के बबौना गांव के रहने वाले अनूप सिंह की बेटी है। बताते चलें कि रामपुर में कुछ दिन पहले इस तरह की पहल की गई थी। कलेक्टर इक़ारा बी को जन समस्याओं की सुनवाई करने की जिम्मेदारी दो घंटे के लिये सौंपी गई थी। साथ में डीएम आंजनेय कुमार सिंह उनका सहयोग करने में जुटे रहे। इसी तरह से अन्य जिम्मेदारियों को भी अधिकारी बनकर जिले की मेधावी बालिकाओं ने जिम्मेदारी संभाली थी। जिलाधिकारी ने इस पहल को काफी सराहना मिली थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine