आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। तेल कंपनियों ने 6 जुलाई की सुबह गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) दी गई है, यह बढ़ी हुई कीमत आज से ही प्रभावी मानी जाएगी। यह बढ़ोतरी घरेलू 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के लिए की गई है। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए होगी।
वहीं 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपए की कमी आई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कमर्शियल 19 किलो सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी।
अन्य शहरों में क्या है नई कीमत
दूसरे शहरों की बात करें तो कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1079 रुपए कर दी गई है। इसके अलावा मुंबई में इसकी 1052.50 रुपए हो गई है और चेन्नई में गैस सिलिंडर की कीमत 1068.50 रुपए है। बता दें कि ये नॉन सब्सिडाइज गैस सिलिंडर की कीमत में इजाफा किया गया है।
इन शहरों में क्या हुई कीमत
वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर अब 1079 रुपए होगा। इसके साथ ही लखनऊ में इसकी कीमत 1091 रुपए हो चुकी है। जयपुर में सिलेंडर की कीमत 1057 रुपए हो चुकी है। पटना में यह कीमत 1143 रुपए हो गई है। इंदौर में 1081 रुपए, अहमदाबाद में 1060 रुपए, पुणे में 1056, गोरखपुर में 1062 रुपए और भोपाल में एलपीजी गैस की कीमत 1059 रुपए हो चुकी है।
शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया तो आज पेट्रोल की कीमत ₹40 प्रति लीटर होती: ओवैसी
कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
इसके अलावा तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट की है। 1 जुलाई को तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमत में 198 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी। इसके बाद अब इसके दाम में एक बार और 8.50 रुपए की कमी की गई है।