लखनऊ पुलिस की पहल
लखनऊ। इंदिरानगर, मुंशीपुलिया इलाके में त्योहारों पर शांति बनाए रखने के लिये पुलिस मुस्तैद नजर आई। इंस्पेक्टर रामकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने अंरविंदो पार्क, मुंशीपुलिया, सेक्टर नौ, पॉलीटेक्निक चौराहा समेत अन्य इलाकों में विशेषकर चौराहों का जायजा लिया।
अनावश्यक खड़े लोगों से पूछताछ की गई। जो लोग मास्क नहीं लगाए थे उनको मास्क लगाने की सलाह दी गई। कहा गया है कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिये सावधानी बरतें। यह आपके और आपके परिवार के लिये बेहद जरूरी है। दो गज की दूरी सबके लिये है जरूरी जैसे वाक्य बोलकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया।
रूट मार्च किया
बाजार में दुकानदारों से सावधानी बरतने के लिये कहा गया। अवैध अतिक्रमण करके सड़क तक दुकाने लगाने वालों को भी सचेत किया गया और नियमों का पालन करने के लिये कहा गया। एसएसआई राम अवध यादव, एसआई पन्नेलाल, एसआई विशाल यादव आदि साथ में रहे। संदिग्धों को देखकर उनसे पूछताछ की गई। त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ पुलिस को अपने थानों में गश्त के लिये निर्देश दिये गये हैं जिसक्रम में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है।