इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने जताया रोष, नगर निगम को दे डाली बड़ी चेतावनी

राजधानी लखनऊ में बुधवार को जमकर बारिश हुई। इस बारिश की वजह से लोगों को अभी तक पड़ रही गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन इस बारिश में राजधानी के कई इलाकों में मुश्किलें भी खड़ा कर दी। इन मुश्किलों की एक बड़ी वजह सूबे का जल निगम और नगर निगम है, जिनकी लापरवाही की वजह से आवासीय गली एक गंदे नाले के रूप में तब्दील हो गई। ऐसी ही हालत इंदिरा नगर के शिवाजी पुरम की गली नंबर 14 की है, जहां बारिश की वजह से सेवर उफनाने लगे और गंदे पानी से सड़कें भर गई। इन समस्याओं को बताते हुए इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने अपना रोष व्यक्त किया है।

महासमिति ने जताया अपना गुस्सा

महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी तथा महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि आज छोटी सी बरसात में शिवाजी पुरम की गली नंबर 14 में पिछली बरसात की तरह इस वर्ष भी सीवर के ढक्कन उफनाने लगे।

उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर महासमिति कई वर्षों से नगर निगम तथा जल निगम से शिकायत कर रही है। हर बार शिकायत करते हुए बताया गया है कि शिवाजी पुरम गली नंबर 14 की बरसात के दिनों में उफनाने वाले सीवर को सही किया जाए, लेकिन इस शिकायत का असर सिर्फ इतना होता है कि विभाग निरीक्षण तो हर बार हरता है लेकिन आग एकोई भी कार्यवाही नहीं होती। इसी वजह से इस वर्ष भी क्षेत्र को बरसात में सीवर की समस्या से जूझना पड़ेगा। बरसात में सीवर उफनाने से घरों में बदबूदार पानी चला जाता है।

यह भी पढ़ें: नारदा घोटाला: CBI ने हाईकोर्ट से की बड़ी मांग, ममता सहित कई दिग्गजों पर गिरेगी गाज

महासमिति ने बरसात के पूर्व शिवाजी पुरम की गली नंबर 14 के सीवर उफनाने की समस्या के समाधान के लिए नगर विकास मंत्री से गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अब की बरसात के पूर्व समस्या का निदान नहीं हुआ तो महासमिति आंदोलन करेगी।