भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले मेलबर्न में नए साल 2021 का स्वागत दिल खोलकर किया। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने नए साल के जश्न की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सेलिब्रेशन की इन फोटोज में जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल के अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ के कुछ मेम्बर्स भी नजर आ रहे है।

भारतीय टीम के स्टार केएल राहुल ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जश्न की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नया साल, नया अनुभव, नई संभावनाएं, वही सपने, ताजा शुरुआत।’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्वीट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर नए साल पर शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की जारी इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी(SCG) में खेला जायेगा। टीम इंडिया ब्रेक समाप्त करके शनिवार यानी 3 जनवरी से अभ्यास पर लौटेगी। खबरों के मुताबिक खिलाड़ी संभवत: 4 जनवरी को सिडनी रवाना होंगे। आम तौर पर टीमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर सिडनी पहुंच जाती हैं, लेकिन शहर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के कारण खिलाड़ियों और अधिकारी मेलबर्न में ही रुकना पड़ा।
यह भी पढ़ें: जैस्मिन ने यूं किया अली गोनी से अपने प्यार का इजहार, कहा- ‘घरवालों को मना लेना…’
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों का पृथकवास पूरा करने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) में पहली बार अभ्यास सत्र में भाग लिया। सिडनी टेस्ट में इस सलामी बल्लेबाज के खेलने की संभावना है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine