संन्यास के बाद इस टीम का हिस्सा बने भारतीय क्रिकेटर, जल्द होगी मैदान में वापसी

हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले यूसुफ पठान, नमन ओझा और विनय कुमार पांच मार्च से यहां शुरू होने वाली सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला में इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्रीलंका को 1996 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या श्रीलंका लीजेंड्स के लिए मैदान पर उतरेंगे।

शनिवार को जारी मीडिया रिलीज के मुताबिक तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम में जयसूर्या के अलावा रसेल अर्नाल्ड और उपुल थरंगा जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। इंडिया लीजेंड्स अपना पहला मैच पांच मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ खेलेगा जबकि श्रीलंका लीजेंड्स छह मार्च को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टी20 लीग का मकसद देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके पहले सत्र को चार मैचों के बाद 11 मार्च को स्थगित कर दिया गया था।

टीमें

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ और विनय कुमार।

श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, फरवीज महरूफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चामारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रसेल अर्नोल्ड, दुलंजना विजेसिंघे और मलिंदा वारनपुरा

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडली जैकब्स, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू।

यह भी पढ़ें: हड्डियां बनाएगा मजबूत, ब्‍लड प्रेशर करेगा कंट्रोल, चीकू खाने से मिलेंगे ये फायदे

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स , मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाक्स, जस्टिन केम्प, अल्विरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशाबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नॉरिस-जॉन्स।