भारत और अमेरिका के बीच एयरक्राफ्ट कैरियर तकनीक सहयोग पर आधारित संयुक्त कार्य समूह की 8वीं बैठक 13 से 16 मई 2025 तक भारत में आयोजित की गई। यह समूह भारत-अमेरिका रक्षा तकनीक और व्यापार पहल के अंतर्गत गठित किया गया है। इस दौरान अमेरिका से छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत आया, जिसका नेतृत्व रियर एडमिरल केसी मोटन , प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, एयरक्राफ्ट कैरियर्स ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली और गोवा में कई रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया।
वहीं संयुक्त कार्य समूह की उद्घाटन बैठक 13 मई को नई दिल्ली में हुई, जिसकी सह-अध्यक्षता भारत की ओर से रियर एडमिरल विशाल बिश्नोई, असिस्टेंट कंट्रोलर कैरियर प्रोजेक्ट्स ने की। इस बैठक में रियर एडमिरल केसी मोटन ने समूह की पिछले 10 वर्षों में हुई प्रगति को उजागर किया और दोनों पक्षों ने एयरक्राफ्ट कैरियर से संबंधित जानकारियों के सफल आदान-प्रदान की सराहना की।
बैठक में भविष्य के सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया। गोवा में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय नौसेना के विमानन विशेषज्ञों के साथ एयरक्राफ्ट कैरियर संचालन और तकनीकी पहलुओं पर पेशेवर संवाद किए। यह बैठक भारत-अमेरिका के बीच एयरक्राफ्ट कैरियर तकनीक में सहयोग के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई, जो दोनों देशों के रक्षा संबंधों को और मजबूत करती है।-
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine