भारत सरकार ने कनाडा सीमा सेवा एजेंसी (CBSA) के लिए काम करने वाले अधिकारी संदीप सिंह सिद्धू को भारत में आतंकवादी घोषित किया है। संदीप सिद्धू प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का सदस्य है और CBSA में कार्यरत है। उसका नाम देश के भगोड़े आतंकवादियों की सूची में है जिन्हें भारत कनाडा से डिपोर्ट करना चाहता है।
भारत का आरोप है कि संदीप सिंह सिद्धू के कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित खालिस्तान आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे और अन्य आईएसआई गुर्गों के साथ संबंध थे. साथ ही बलविंदर सिंह संधू की 2020 की हत्या में उनकी भूमिका थी।
संदीप सिंह सिद्धू प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का सदस्य है, जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका और यहां तक कि कनाडा में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन है। कनाडा ने आईएसवाईएफ पर प्रतिबंध के बावजूद, उसके सदस्य को कनाडा सीमा सेवा एजेंसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारत ने कनाडा को दी गई जानकारी में कहा है कि संदीप सिंह संधू फिलहाल CBSA में कार्यरत है और हाल में उसे सुप्रीटेंडेंट पोस्ट पर प्रमोट किया गया है। इसके अलावा भारत ने संदीप के प्रत्यर्पण की माँग भी की है। साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पिछले एक दशक या उससे अधिक समय में भारत ने कम से कम 26 प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया लेकिन कनाडा सरकार ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारत सरकार पर कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का झूठा आरोप लगाकर भारत-कनाडा संबंधों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।
हालांकि ट्रूडो सरकार एक वर्ष से अधिक समय से भारत सरकार पर हत्या का आरोप लगा रही है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है, और यहां तक कि उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि उनके पास कोई सबूत नहीं है।
यह भी पढ़ें: रूस-युक्रेन की जंग में अब उत्तर कोरिया ने की एंट्री, दक्षिण कोरिया ने दुनिया को दे डाली बड़ी चेतावनी
हाल के दिनों में भारत-कनाडा कूटनीतिक संबंधों में तब गिरावट आई जब जस्टिन ट्रूडो सरकार ने कहा कि निज्जर की मौत की जांच में भारतीय उच्चायुक्त एक पर्सन ऑफ इंटरेस्ट है। जिसके बाद भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया।