देश में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ रही है। नए साल की शुरुआत के साथ ही इनकी मांग में भी तेजी आ रही है। साल 2021 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बेहद खास रहने वाला है। बीते साल में कोरोनाकाल के दौरान इलेक्ट्रिक गाडियां कम बिकीं, हालांकि सरकार का पूरा फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ही है, जिसके चलते इनके इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की छूट भी दी जा रही है।
दरअसल, फरवरी- 2020 के ऑटो एक्सपो में लगभग सभी ऑटो कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें पेश कीं, या फिर कॉन्सेप्ट सामने लाया। ऐसे में अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं साल 2020 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार कौन-सी रही? इस खबर की मदद से आपको इलेक्ट्रिक कारों का चयन आसानी से कर पाएंगे।
नंबर 1 पर टाटा नेक्सॉन का कब्जा
साल 2020 में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का टाटा का दबदबा रहा। टाटा की सबसे सुरक्षित SUV नेक्सॉन इलेक्ट्रिक ने बाजी मार ली। टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सॉन को जनवरी-2020 को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में साल-2020 नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों की पहली पसंद बनी है। पिछले साल टाटा नेक्सॉन EV की कुल 2,529 यूनिट्स बिकी।
आधे से ज्यादा बाजार पर कब्जा
Tata Nexon EV ने साल 2020 में कुल बाजार का (मार्केट शेयर) 63.2 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया। भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 16.25 लाख रुपये के बीच है। यह कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। भारत में सबसे सुरक्षित कार का भी तमगा इसे हासिल है।
बता दें, एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद टाटा नेक्सॉन 312km तक चल सकती है। वहीं इस पर 8 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और IP67 वाटरप्रूफ बैटरी पैक को भी शामिल किया गया है। चार्जिंग की बात करें तो नेक्सॉन की बैटरी को महज 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
भारतीय ईवी बाजार में नेक्सॉन के बार एमजी मोटर का कब्जा है। MG ZS EV की अच्छी-खासी डिमांड है। जिसके पास 28.5 फीसदी हिस्सेदारी है। MG मोटर ने जनवरी-2020 में MG ZS EV लॉन्च की थी। साल 2020 में कुल 1,142 यूनिट्स यह कार बिकी। इसकी कीमत 20.88 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये के बीच है।
यह दो वेरिएंट्स Excite और Exclusive में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 340 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसे 7.4kW चार्जर की मदद से 6-8 घंटों में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसे चार्ज होने में 50 मिनट से भी कम समय लगता है।
साल 2020 में तीसरे नंबर पर हुंडई KONA रही। कंपनी साल 2020 में इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona की कुल 223 यूनिट्स बेचने में सफल रही। साल 2020 में इस 5.6 फीसदी मार्केट शेयर रहा। हुंडई कोना की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 23.75 लाख से 23.94 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने दर्ज किया तांडव के मेकर्स का बयान, 4 घंटें चला पूछताछ का सिलसिला
इसके अलावा चौथे नंबर पर फिर Tata की इलेक्ट्रिक कार Tigor रही। टाटा की इलेक्ट्रिक कार टिगोर की कुल 100 यूनिट्स पिछले साल बिकी। इस हिसाब से टाटा टिगोर का मार्केट शेयर 2.5 फीसदी रहा। Tata Tigor EV की शुरुआती कीमत 9.58 से 9.90 लाख रुपये के बीच है। वहीं साल 2020 में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार Mahindra e-Verito पांचवें नंबर पर रही, जिसकी महज 9 यूनिट्स बिकी।