जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक उठा-पटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक दो कांग्रेस नेताओं के घर एवं प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने आज छापे की कार्रवाई की गई।

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान केन्दिय रिजर्व पुलिस बल की मदद ली है। इन दोनों नेताओं के अलावा राज्य में 22 स्थानो पर आयकर छापे मारे गए। यह माना जा रहा है कि निर्दलीय विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को देखते हुए छापे की कार्रवाई की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine