सुप्रीम कोर्ट मे कांग्रेस को बड़ी राहत देते हुये आयकर विभाग ने आज सुनवाई के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव होने तक विभाग ने सभी कारवाई को स्थगित कर दिया है। जस्टिस बी वी नागरत्ना की बेंच मे सुनवाई के दौरान आयकर विभाग की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील पेश की। उन्होने कहा कि कांग्रेस को आयकर विभाग ने 1700 करोड़ कि वसूली की नोटिस दी है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव को मद्दे नज़र रखते हुये आयकर विभाग के इतने बड़े एक्शन पर सवाल उठा रही है। इसलिए आयकर विभाग लोकसभा चुनाव होने तक कोई कार्यवाही नहीं करेगा और विभाग इस मामले को जून तक स्थगित करने की कोर्ट से मांग की। विभाग ने कहा कि हम नहीं चाहते चुनाव मे किसी पार्टी को कोई परेशानी हो।
इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार आयकर विभाग का इस्तेमाल करके विपक्षी पार्टी को अस्थिर करना चाहती है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 24 जुलाई को दी है।