नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और अन्य प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने के साथ ही स्टार प्रचारकों की रैलियों की संख्या भी बढ़ गई है. आज पश्चिमी यूपी की 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे कानपुर (देहात) के अकबरपुर में एक रैली को संबोधित किया. जनसभा का सीधा प्रसारण भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और उनके यूट्यूब चैनल जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी किया गया. इसके बाद पीएम मोदी पंजाब के जालंधर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 3.45 बजे लोगों को संबोधित करेंगे.
इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से भी मुलाकात की. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, आज मुझे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मिलने का सौभाग्य मिला. आरएसएसबी की समाज सेवा की पहल सराहनीय है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह भी यूपी में अलग-अलग जगहों पर रैलियां करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज दोपहर 12 बजे से यूपी में कई रैलियां करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी में चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी शुरू हो चुके हैं. दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. 403 विधानसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं. चुनाव में जाने वाली सभी राज्य विधानसभाओं के नतीजे 10 मार्च, 2022 को घोषित किए जाएंगे.
जालंधर और कानपुर (देहात) में आज की PM रैली :
12 बजे – अकबरपुर (कानपुर देहात)
3 बजकर 45 मिनट- जालंधर
जालौन में मायावती की रैली
बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे जालौन जिले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी
ललितपुर और झांसी में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को झांसी और ललितपुर में रहेंगे. वह यहां जनसभा करेंगे.
महरौनी ललितपुर में दोपहर 12:00 बजे जबकि झांसी के बबीना विधानसभा स्थिति बरुआसागर में दोपहर 2 बजे और दोपहर 3 बजे झांसी के क्राफ्ट मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कानपुर में शाम 7:30 बजे संगठनात्मक बैठक आयोजित करेंगे.
आज झांसी, महोबा और हमीरपुर में संबोधित करेंगे अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज झांसी, महोबा और हमीरपुर में होंगे जहां वह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वह 12:15 झांसी, 1 बजे हमीरपुर और 3 बजे महोबा में रैली को संबोधित करेंगे.
प्रियंका का भी कार्यक्रम
AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तर प्रदेश में प्रचार करेंगी. वह 12 से 13:30 तक मौदहा और हमीरपुर में घर-घर जाकर प्रचार करेंगी. इसके बाद वह 3 बजे से 4:30 बजे तक कालपी और जालौन में डोर टू डोर अभियान चलाएंगे.
CM योगी कानपुर देहात, मैनपुरी और हाथरस में करेंगे प्रचार
सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात, मैनपुरी और हाथरस में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगीअकबरपुर में 11:30 बजे,
मैनपुरी में 1:30 बजे, सदाबाद में 2:30 बजे, हाथरस में 3:30 बजे और सिकंदराउ में 4:30 बजे चुनावी प्रचार करेंगे.
सर्जिकल स्ट्राइक पर असम के हिमंत बिस्व सरमा ने तेलंगाना के CM केसीआर को घेरा, कहा- ये रहा सबूत
जेपी नड्डा लखीमपुर और बाराबंकी में करेंगे जनसभा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे लखीमपुर खीरी, 2 बजे धौराहरा और 4 बजे बाराबंकी में चुनावी प्रचार करेंगे