नई दिल्ली। ऑस्कर 2026 अवॉर्ड्स को लेकर भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा: ए लेजेंड – चैप्टर 1’ और हिंदी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत चार भारतीय फिल्में उन 201 फीचर फिल्मों की सूची में शामिल हुई हैं, जो बेस्ट पिक्चर सहित जनरल कैटेगरी में ऑस्कर 2026 के लिए पात्र मानी गई हैं। यह जानकारी अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) की ओर से जारी की गई है।
अकादमी ने जारी की एलिजिबल फिल्मों की सूची
अकादमी ने गुरुवार को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए एलिजिबल प्रोडक्शन की रिमाइंडर लिस्ट जारी की। इस सूची में वे फिल्में शामिल हैं, जो ऑस्कर नॉमिनेशन से पहले तय किए गए सभी मानकों पर खरी उतरती हैं। ऑस्कर 2026 के लिए नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी।
चार भारतीय फिल्मों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान
ऋषभ शेट्टी की निर्देशित ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर के निर्देशन में बनी ‘तन्वी द ग्रेट’ के अलावा, अन्य दो भारतीय प्रोडक्शन भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हैं। इनमें मल्टीलिंगुअल एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ और पहली बार निर्देशन कर रहे अभिशन जीवंथ की तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ शामिल हैं।
‘कांतारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ की खास कहानी
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘कांतारा: चैप्टर 1’ तुलुनाडु क्षेत्र में दैव पूजा की उत्पत्ति की कहानी को दर्शाती है, जिसकी जड़ें चौथी सदी के कदंब राजवंश से जुड़ी मानी जाती हैं। वहीं अनुपम खेर के निर्देशन में बनी ‘तन्वी द ग्रेट’ में शुभांगी ने तन्वी रैना की भूमिका निभाई है, जो ऑटिज्म से पीड़ित एक लड़की है और अपने दिवंगत पिता की सेवा से प्रेरित होकर भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है।
ऑस्कर एलिजिबिलिटी के लिए क्या हैं शर्तें
अकादमी के नियमों के अनुसार, किसी भी फिल्म को ऑस्कर के लिए योग्य बनने हेतु थिएटर में रिलीज़ होना अनिवार्य है। इसके साथ ही फिल्मों को रिप्रेजेंटेशन एंड इंक्लूजन स्टैंडर्ड्स एंट्री (RAISE) फॉर्म भी जमा करना होता है। इन सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ही फिल्मों को बेस्ट पिक्चर समेत अन्य कैटेगरी में विचार के लिए शामिल किया जाता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine