दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने बुधवार को सभी जिलों के पुलिस कप्तान और चार जिलों के कमिश्नरेट पुलिस को जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने बुधवार को जिलों के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं त्योहारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जाये।
कहा कि पटाखा विक्रेता के लाइसेंस धारकों की थानावार सूची को अद्यावधिक कराते हुए जिलाधिकारी कार्यालय से सत्यापित करा लिया जाये। पूर्व में विस्फोटक पदार्थ व पटाखों का अवैध प्रयोग करने वाले प्रकाश में आये व्यक्तियों की सूची अद्यावधिक कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाये।
आतिशबाजी, विस्फोटक पदार्थ के निर्माण स्थलों की नियमानुसार आकस्मिक एवं प्रभावशाली चेकिंग कराई जाये। आतिशबाजी के निर्माण एवं संग्रहण के सम्बन्ध में अनुज्ञापी आतिशबाजी निर्माता के भण्डारग्रहों की चेकिंग उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारी आदि के साथ सुनिश्चित की जाये। लाइसेन्स की शर्तो का उलंघन करने अथवा अवैध संग्रहण करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। सम्बन्धित विभागों से समनवय स्थापित कर पटाखों व विस्फोटक सामग्री के परिवहन सम्बन्धी प्रणाली की समीक्षा की जाये और यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि इनका परिवहन निहित मापदण्ड के अनुसार किया जा रहा है।
अयोध्या : जिलाधिकारी ने दीपोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
आतिशबाजी के विक्रय सम्बन्धी लाइसेन्स में वर्णित शर्तों का सम्यक अनुपालन कराया जाये। साथ ही लाइसेंस की शर्तों का उलंघन करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध जिला प्रशासन से समनवय स्थापित कर कार्रवाई की जाये। अग्मिशमन की समुचित व्यवस्था करते हुए अग्निशमन विभाग के क्रार्मिकों को सजग रहे। त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र के स्वंयसेवी संस्था, डिजिटल वालन्टियर, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, सी-प्लान ऐप आदि का भी सहयोग लिया जाये।