लखनऊ। किसानों के सम्मान में अब सैनिक-संत मैदान में आ गये हैं। ये दिल्ली बार्डर के लिये लखनऊ से रवाना हो चुके हैं। वेटरन्स एसोसिएशन (पूर्वसैनिक संगठन) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व समाजसेवी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों के मुद्दों को सरकार द्वारा नही सुने जाने व उनके ऊपर बल का प्रयोग किये जाने पर किसानों के हितों की रक्षा हेतु पूर्व सैनिक संगठन ‘वेटरन्स एसोसिएशन’ जिसे संत समाज का बड़ा समर्थन प्राप्त है। वह अपने नारा ‘ किसानों के सम्मान में अब सैनिक-संत मैदान में’ उतरने को तैयार है।
यह भी पढ़ें: एक जनवरी 2021 से कार में फास्टैग अनिवार्य, टोल प्लाजा पर उसी से होगा भुगतान
किसानों के सम्मान में अब सैनिक-संत मैदान में…दिल्ली बार्डर के लिये हुए रवाना
संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा जी ने बताया कि किसान सरकार से कुछ नही माँग रहे हैं अपितु सरकार द्वारा किसानों को जो सुविधा दी जा रही है उसे किसान लेने को तैयार नही हैं तो जबरदस्ती यह सुविधा क्यो दी जा रही है। सरकार द्वारा किसानों के पक्ष में या बिपक्ष में बनाया गया तीनों बिल अबिलम्ब वापस लेना चाहिए क्योंकि इसे वापस लेने में सरकार का कुछ नुकसान नही हो रहा है और एमएसपी निर्धारण तथा एमएसपी से कम दरों पर किसानों का उत्पाद लेने वाले उधोगपतियों पर सजा का प्रावधान हो , अगर सरकार ऐसा नही करती है तो पूर्वसैनिक भी किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: देश में सबसे तेज राइडरशिप रिकवरी लखनऊ मेट्रो की, यात्री संख्या 31 हजार के पार
इसके लिए, वेटरन्स एसोसिएशन ‘ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी एम एल सोनी ने सहमति जाहिर की है। इसके साथ ही वेटरन्स एसोसिएशन के संरक्षक महामंडलेश्वर महंत हनुमानदास जी महाराज ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की मांग न मानना व उनके ऊपर बल के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाना बर्दास्त नही किया जाएगा। किसानों के सम्मान में अब सैनिक-संत मैदान में…दिल्ली बार्डर के लिये हुए रवाना
और यदि भारत सरकार किसानों की मांग नहीं मानती है तो संत समाज भी पूर्व सैनिकों के साथ किसानों का साथ देने के लिए उनके आंदोलन में भाग लेने के लिए आज दिन में 12:00 बजे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी सहित महामंडलेश्वर व संगठन के संरक्षक हनुमान दास जी एवं सभी संत समागम एवं किसान दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हो चुके हैं।
किसानों के सम्मान में अब सैनिक-संत मैदान में…दिल्ली बार्डर के लिये हुए रवाना: लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आज शाम को हम लोग दिल्ली में पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर सभी संत समाज एवं सैनिक किसानों की मांगों को लेकर के उनके समर्थन में धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करेंगे। अगर सरकार मांग को पूरा नहीं करती है और किसान बिल को वापस नहीं ले लेती है तो स्थिति और भी भयानक हो सकती है।