हरदोई। रिश्तों की मर्यादा और प्रेम की उलझन में फंसी एक कहानी का बुधवार रात दर्दनाक अंत हो गया। प्रेम-प्रसंग में जुड़े युवक और युवती ने एक साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। गुरुवार तड़के देहात कोतवाली क्षेत्र के खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर दोनों के क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद उनकी पहचान जीजा-साली के रूप में हुई, हालांकि दोनों पक्षों के स्वजन ने इस रिश्ते की जानकारी होने से इनकार किया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

खदरा फाटक के पास मिला शव, मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद स्वजन को घटना की जानकारी मिली, जिससे परिवारों में कोहराम मच गया।
हरियाणा में करता था नौकरी, साली से था प्रेम संबंध
पुलिस के अनुसार युवक बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ेउरा का निवासी था और हरियाणा में एक निजी कंपनी में काम करता था। उसके छोटे भाई की शादी मल्लावां क्षेत्र के ग्राम सुमेरपुर में हुई थी। इसी रिश्ते के दौरान युवक का अपने भाई की साली से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से मोबाइल पर संपर्क में थे, लेकिन परिवारों को इसकी भनक नहीं लगी।
दवा लेने निकली युवती, फिर नहीं लौटी घर
युवक के भाई ने बताया कि मंगलवार सुबह युवती दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने युवक से उसके बारे में पूछा तो उसने पास होने से इनकार किया और खुद घर आने की बात कही। रात करीब 12 बजे युवक शहर के मोहल्ला सुभाषनगर स्थित अपने फूफा के घर पहुंचा, जहां बैग और मोबाइल रखकर थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर निकल गया। इसके बाद गुरुवार सुबह दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले।
वर्षों से चल रहा था प्रेम, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक और युवती के बीच वर्षों से प्रेम संबंध थे, लेकिन दोनों ने इसे पूरी तरह गुप्त रखा। अचानक युवती के लापता होने और अगले दिन दोनों के शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। एएसपी पश्चिमी ने बताया कि फिलहाल आत्मघाती कदम उठाने के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्वजन में अफसोस, काश बता देते अपना रिश्ता
घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा है। स्वजन का कहना है कि अगर उन्हें रिश्ते की जानकारी होती तो शायद इस दुखद अंत को टाला जा सकता था। अब यही चर्चा है कि प्रेम को छिपाने की मजबूरी ने दोनों को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine