गलवान में चीनी सेना ने पीछे किये कदम, टेंट, वाहन और सैनिकों को 2 किमी. पीछे हटाया

नई दिल्ली। गलवान घाटी में झड़प के 21 दिन बाद चीन एलएसी पर 2 किलोमीटर पीछे हट गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 जून को दोनों देशों के आर्मी अफसरों के पीछे हटने पर सहमति बनी थी। 15 जून को भारत चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं चीन के भी 42 सैनिकों की जान चली गई।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कॉर्प्स कमांडर लेवल की बातचीत में जिन जगहों पर डिसएंगेजमेंट की सहमति बनी थी, वहां से चीनी सेना ने टेंट, वाहनों और सैनिकों को 1-2 किलोमीटर पीछे हटा लिया है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, हथियारों से लैस गाड़ियां अभी भी गलवान नदी क्षेत्र में गहराई वाले क्षेत्रों में मौजूद हैं, जिसपर भारतीय सेना लगातार नजर बनाए हुए है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...