उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शराब माफिया के अवैध स्कूल को अज्ञात लोगों ने नेस्तानाबूत कर दिया है। दरअसल, शराब माफिया राजू किठावर ने सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर स्कूल की बिल्डिंग खड़ी कर दी थी। सोमवार की देर रात को अज्ञात लोगों ने इस बिल्डिंग को तोड़ दिया है। यह मामला सांगीपुर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, सिर्फ जांच की बात कह रहे हैं।
शराब माफिया की अवैध बिल्डिंग तोड़ी गई
अंतू थाना क्षेत्र के किठावर गांव निवासी शराब माफिया राजू सिंह ने अपना विद्यालय सांगीपुर थाना क्षेत्र के पचखरा गांव में बनाया था। जिसको सोमवार की देर रात को अज्ञात लोगों ने ढहा दिया। मंगलवार की सुबह जानकारी पर उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच कर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाए मुख्तार अंसारी और विकास दुबे, अखिलेश की भी हो रही चर्चा
उल्लेखनीय है कि, राजू सिंह शराब के अवैध कारोबार के सिलसिले में जेल में बंद है। लोगों में ऐसी चर्चा है कि जबरन सरकारी भूमि पर विद्यालय बना कर संचालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की की सह पर विद्यालय के कमरे ध्वस्त किये गए हैं।