प्रबंध निर्देशिका अंजना पांडे

पौधे लगाए देखभाल करे तो मिलेगा इनाम, शिक्षाविद अंजना पांडे की बड़ी पहल

संत कबीरनगर। आज हमारा देश जलवायु परिवर्तन का दंश झेल रहा है, और पूरा विश्व इस बात पर गंभीर चिंतन की अवस्था में है, लेकिन लाख कोशिश के बाद कुछ ठोस नहीं हो पा रहा इसका मुख्य कारण विकास तो है लेकिन वो विकसित भविष्य की जरूरत भी, तो ऐसा क्या हो जो इस त्रासदी का सामना किया जा सके, तो इसका जवाब सिर्फ और सिर्फ वृक्षारोपण ही है।

सरकार तो विकास के साथ वादे और पेड़ लगाने की मुहिम तो चलाती है लेकिन वो पौधे भी सही देख न हो पाने के कारण पनप नहीं पाते, हमारा भारत देश जितना आभूषण से सोने की चिड़िया कहा जाता था, तो आज समाज के प्रति समर्पित लोगो के प्रयासों के कारण ही आज भी भारत विश्व पटल पर उपलब्धि हासिल कर रहा है। ऐसी ही एक अनोखी मुहिम शुरू की है समाजसेवी, शिक्षाविद् और विद्यालय संचालिका अंजना पांडे ने, जिन्होंने पौधे लगाने के साथ उसके पालन पोषण करने पर लोगों को पुरुस्कृत करने का जिम्मा उठाया है।

संत कबीर जिले के प्रेमा एजुकेशनल एकेडमी ने पर्यावरण के दृष्टिगत एक अनोखी पहल की है, जिसमे छात्र छात्राओं को पौधे लगाने के साथ उसकी देखभाल करनी होगी, पौधे पीपल, बरगद, नीम व आम के होने चाहिए जिसका प्रबंध तंत्र की टीम द्वारा समय समय पर सर्वेक्षण किया जाएगा। प्रबंध निर्देशिका अंजना पांडे ने बताया कि चयनित प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान पाने वाले बच्चो को पुरुस्कृत किया जायेगा।

उन्होंने बच्चों के साथ सभी से अपील की वो अपने आस पास पौधे लगाने के साथ पौधे का सरक्षण जरूर करे। पीएम मोदी ने भी एक पेड़ अपने मां के नाम लगाने की अपील की है। प्रथम पुरुष्कार वाटर कूलर दूसरा टेबल फैन तथा तीसरा सीलिंग फैन दिया जायेगा। अंजना पांडे ने जनमानस से अपील की है की भविष्य में बढ़ती गर्मी जिससे व्यक्तियों के साथ जानवरो को भी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है उससे सुरक्षा के लिए खुद जागरूक हो और हर संभव दूसरो को भी जागरूक करने का प्रयास करे।