गोरखपुर महोत्सव के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को दो टूक संदेश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने का दुस्साहस किया, तो अगले चौराहे पर उसकी मुलाकात यमराज से तय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में भयमुक्त और सुरक्षित माहौल स्थापित किया है, जहां बेटियां निश्चिंत होकर पढ़ाई और बाजार जा सकती हैं।

महिलाओं को मिला भयमुक्त माहौल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बेटियां हंसते हुए स्कूल, कॉलेज और बाजार जाती हैं। यह बदलाव सरकार की सख्त कानून व्यवस्था और अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक को सम्मान और सुरक्षा देना है, ताकि समाज निर्भीक होकर आगे बढ़ सके।
गुंडों को चेतावनी, कानून से नहीं बच पाएंगे
सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी गुंडे ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर किसी गुंडे ने दुस्साहस किया, तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा।” इस बयान के जरिए मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
इंसेफेलाइटिस पर बड़ी सफलता का दावा
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को लंबे समय तक परेशान करने वाली जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकारें इस समस्या का समाधान नहीं कर सकीं, लेकिन उनकी सरकार ने महज दो साल में इस बीमारी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। उन्होंने इसे सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और जनहितकारी नीतियों का परिणाम बताया।
2017 से पहले और अब के गोरखपुर में जमीन-आसमान का फर्क
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले गोरखपुर उपेक्षित और असुरक्षित था। उस समय गुंडागर्दी, जबरन वसूली, बिजली संकट, गंदगी और बीमारियों का बोलबाला था। आज वही गोरखपुर विकास, सुरक्षा और निवेश का केंद्र बन चुका है।
माफिया और मच्छरों पर कसा तंज
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मच्छर और माफिया एक-दूसरे के पूरक थे। स्वच्छता की कमी और सामाजिक अव्यवस्था ने समस्याओं को बढ़ाया था। लेकिन अब स्वच्छता अभियान और सख्त प्रशासन के चलते हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन सरकार ने पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश का कायाकल्प किया है।
रोजगार और निवेश से बदली तस्वीर
सीएम योगी ने बताया कि बीते आठ वर्षों में गोरखपुर में हजारों करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर नौजवान को रोजगार, किसान को सम्मान और व्यापारी को भयमुक्त वातावरण देना है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine