देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो स्वदेशी चीजों को अपनाना होगा। विदेशी वस्तुओं को खरीदना बंद करना होगा। यह बात उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को स्वदेशी मेले के उद्घाटन अवसर पर कही। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से मेले का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनपुरी के गोमती नगर स्थित उप्र संगीत नाटक अकादमी परिसर में किया गया है।
इससे पहले मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री मौर्या व विशिष्ट अतिथि जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कशमीरी लाल ने दीप प्रज्जवलन कर मेले का उद्घाटन किया। मेले में एक जिला एक उत्पाद के आधार पर प्रदेश के 50 जिलों से आए हस्तशिल्पी अपने उत्पाद के साथ आए हुए हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी हस्तशिल्पी भी आए हैं। मेला 26 दिसम्बर तक चलेगा। मेले में बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए ।
उप मुख्यमंत्री ने उद्बोधन में आगे कहा कि हमारी वैक्सीन भी स्वदेशी है। न केवल अपने देश में वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है बल्कि अपने देश से वैक्सीन का दूसरे देशों में निर्यात भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले अपना देश आयातक था और आज देश सबसे बड़ा निर्यातक बन रहा है।
श्री मौर्या ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने अपने देश में वैक्सीन पर भरोसा नहीं किया था। अपने देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं किया था। मेरा कहना है कि अपने देश के लोगों पर भरोसा करना सीखिए।
बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को हटाने के लिए स्वदेशी को होगा अपनाना : कशमीरी लाल
इससे पहले विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कशमीरी लाल ने कहा कि मेले आइए और एक चीज जरूर खरीदीए, जिससे कि आज से कुछ सालोें के बाद जब आपका बच्चा पूछेगा, यह चीज कहा से लाए थे, तो आप बता सके कि यह स्वदेशी मेले से लाए थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईस्ट इंडिया कम्पनी को भगाने के लिए स्वदेशी आंदोलन चलाया गया था उसी प्रकार से आज देश से देश से बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को हटाने के लिए भी स्वदेशी चीजों को अपनाना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप खुद एक उत्पादक बनिए जिससे कि दूसरों को नौकरी देने वाले बन जाएं। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया।
पीएम मोदी ने यूपी के बीजेपी सांसदों से की नाश्ते पर चर्चा, चुनाव से अलग इन मुद्दों पर हुई बात
मेले में जब भी बाहर जाना, स्वदेशी लाना है, दूध दही रखो थैली में, लिमका कोका डालो नाली में, जैसे नारे भी लगाए गए। मेले में चारों ओर स्वदेशी की गंूज रही। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्… ‘राष्ट्रीय गीत से हुआ। वहां आए सभी लोगों ने खड़े होकर गीत गाया। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर जागरण मंच के सह संयोजक उमाकांत शर्मा, अनुपम श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, मीरा सिन्हा सहित अन्य मंच के अन्य पदाधिकारी व सदस्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।