कट्टरपंथी संगठन तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में किये गए तख्तापलट के बाद दुनिया के कई देशों में हलचल तेज हो गई है। अमेरिका, कनाडा जैसे कई देश अफगानिस्तान से अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुटे हैं। वहीं, चीन ने तालिबान के सामने दोस्ती का हाथ बढाया है। चीन का कहना है कि वह तालिबान के साथ दोस्ताना रिश्ते के लिए तैयार है।

तालिबान के साथ दोस्ती के लिए तैयार है चीन
एक विदेशी न्यूज एजेंसी के अनुसार, चीन का कहना है कि वह अफगानिस्तान के तालिबान के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने को तैयार है। पिछले दिनों तालिबानी नेता ने चीन के विदेश मंत्री से भी मुलाकात की थी।
आपको बता दें कि बीते दिन जब भारत अपने देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए हर्षोल्लास में सराबोर था। उसी दिन तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को अपने कब्जे में लेकर वहां रहने वालों को इस्लामिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ लिया। इस वजह से देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी को अपने कुछ सलाहकारों के साथ देश छोड़कर भागना तक पड़ा।
बताया जा रहा है कि ताबिलान जल्द ही अफगानिस्तान में तख्तापलट की घोषणा करेगा। रविवार को तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि विद्रोही संगठन जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा करेगा।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने किया बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन के बाद खुलेंगे यूपी के कई विद्यालय
आपको बता दें कि तालिबान के लड़ाकों ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया। सरकार ने घुटने टेक दिए और राष्ट्रपति गनी देशी और विदेशी नागरिकों के साथ देश छोड़कर चले गए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine