‘सत्ता में आए तो बाइक पर तीन सवारी पर कोई चालान नहीं होगा’, ओम प्रकाश राजभर ने किया वादा

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने आज बुधवार को कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो तीन लोग के साथ मोटरसाइकिल की सवारी कर सकेंगे. राजभर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाती है और किसी का चालान नहीं होता है. अगर 3 लोग बाइक पर चलते हैं तो चालान क्यों होता है.”

बता दें कि राजभर की एसबीएसपी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ेगी. यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

 

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव की अगुवाई में राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन किया था. तब SBSP ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा और चार पर जीत हासिल की थी. इसके बाद राजभर को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. लेकिन कुछ ही महीने बाद, उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर अपनी पार्टी की उपेक्षा करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था.

‘कंगना रनोट भाषा में मर्यादा खो देती हैं’, एक्ट्रेस को लेकर मनोज तिवारी ने दिया बड़ा बयान

 

2019 के लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद उन्हें कैबिनेट से भी हटा दिया गया था. क्योंकि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजभर ने कहा था कि बीजेपी के सदस्यों को जूतों से “पीटा” जाना चाहिए.